पंजाब में भयानक हादसा, बिछी युवकों की ला''शें, गाड़ी से निकल दूर जा गिरा इंजन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 01:10 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर बाईपास पर महिला वाले पुल के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई उनकी लाशें बिछ गईं, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी का इंजन टूटकर गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसा बीती रात 12 से 2 बजे के बीच हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक, गांव लोपोके की तरफ से आ रही एक कार बेकाबू होकर महिला वाले पुल के पास भयानक हादसे का शिकार हो गई। कार में चार युवक सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे युवक सनी, जो गांव चक मिश्री खान का रहने वाला है, को गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत बहुत नाजुक है। मरने वाले तीनों युवकों में से एक गांव चक मिश्री खान, दूसरा गांव लोपोके और तीसरा गांव बोपाराय बाज कलां का रहने वाला बताया जा रहा है। 

मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने कार में सवार तीनों युवकों की मौत की पुष्टि की। पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि घटना रात में हुई और वे सुबह ड्यूटी पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अभी हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्ट इंचार्ज से और जानकारी मिलेगी। 

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और दोस्तों ने कहा कि रात में मार्किंग या लाइट न होने की वजह से कार सीधे दीवार से टकरा गई होगी। हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News