पंजाब में रूह कंपा देने वाला हादसा, व्यक्ति के शरीर के हुए 2 हिस्से
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 11:29 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): सुल्तानपुर लोधी-कपूरथला हाईवे मुख्य मार्ग पर डडविंडी भौर फाटक के नजदीक एक तेज रफ्तार कार की ओर से सड़क के किनारे खरबूजा बेचने वाले गरीब व्यक्ति को जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे कार चालक भी बेकाबू होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा कर पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। सड़क हादसा इतना भयंकर व दिल को दहलाने वाला था कि खरबूजा बेचने वाले की एक टांग शरीर से अलग होकर 300 मीटर दूरी पर जा गिरी और कार का दुर्घटना के बाद पूरा इंजन ही बाहर निकल कर बिखर गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार गांव तोती निवासी जुगराज सिंह पुत्र गुरबचन सिंह डडविंडी भौर रेलवे फाटक के नजदीक खरबूजे व तरबुज बेच कर मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था तो शाम करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी जिसको मुमराज पुत्र कुलदीप चन्द निवासी फरीद सराय चला कर सुल्तानपुर लोधी से कपूरथला को जा रहा था, जब यह हादसा घटित हुआ।
हादसे की खबर सुनते ही आसपास के गांवों के निवासी दौड़ आए और उन्होंने देखा कि खरबूजा विक्रेता जुगराज सिंह, जिसका एक्सीडैंट होने के पश्चात टांग शरीर से अलग हो गई और कार चालक भी बहुत बुरी तरह से घायल होकर सांस ले रहा था, जिसको पुलिस की सड़क सुरक्षा वाली गाड़ी में सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी पहुंचाया, जहां पता चला कि घावों की पीड़ा न सहने के कारण उसकी भी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना मोठांवाल चौकी के इंचार्ज गुरभेज सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक जुगराज सिंह के पारिवारिक सदस्यों से ब्यान दर्ज करवाए। इस संबंधी ए.एस.आई. गुरभेज सिंह ने बताया कि तोती निवासी जुगराज सिंह की लाश को पारिवारिक सदस्यों के हवाले कर दी है और कार चालक का भी पता लगाया जा रहा है कि वह कहां से है, परंतु मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार उसका नाम मुमराज है और वह गांव फरीद सराय का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि दोनों ओर से ब्यान दर्ज करने के पश्चात जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी। बताया जाता है कि मृतक खरबूजा बेचने वाला जुगराज सिंह बहुत ही गरीब व्यक्ति है और उसके 2 छोटे बेट हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here