Hoshiarpur : सड़क किनारे झाड़ियों से युवती की लाश बरामद, इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 08:35 PM (IST)

गढ़दीवाला (मुनिंद्र) : कस्बे के दसूहा होशियारपुर रोड पर स्थित टोल प्लाजा मानगढ़ के नजदीक सड़क किनारे झाड़ियों में से पंचायती जमीन पर देर शाम एक 18 वर्षीय युवती की लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई,  जिसकी पहचान गुरलीन कौर पुत्री डा. मंजीत सिंह निवासी गांव मानगढ़ के रूप में हुई है। 

इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुरलीन कौर 2 के बाद गढ़दीवाला के कोकला मार्कीट में स्थित एक कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर का कोर्स कर रही थी। बुधवार को मृतक गुरलीन कौर दोपहर करीब डेढ़ बजे के करीब घर से कंप्यूटर सीखने के लिए गढ़दीवाला आई थी और करीब साढ़े तीन बजे उसको छुट्टी हो गई थी। मृतक गुरलीन कौर जब अपने गांव जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी तो उसी समय उसके नाना धर्म सिंह गांव माही का बडाला ने लड़की को फोन करके पूछा कि वह कहां हैं और मृतिका गुरलीन कौर ने कहा कि वह गांव को जाने के लिए गढ़दीवाला के बस स्टैंड पर खड़ी है। उसके बाद देर शाम मानगढ़ टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे झाड़ियों में से राहगीरों ने उसका शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करके उसके परिजनों को सूचित किया। फिलहाल पुलिस ने शव को आपने कब्जे में लेकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वारदात वाली जगह से एक तेजधार किरच को भी बरामद किया है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने लड़की का कत्ल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News