Punjab : तीन बच्चों की मां संदिग्ध हालातों में लापता, परिवार का हाल बेहाल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 05:34 PM (IST)
ठाकुरद्वारा : होशियारपुर के अधीन आती उपतहसील ठाकुरद्वारा के अंतर्गत पड़ते गाँव बरोटा की महिला जोकी घर से मात्र आधा किलोमीटर दूर पड़ते बैंक में पैसे जमा करबाने के लिए घर से निकली थी। आज आठ दिन बीत जाने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में भी दर्ज करवाई है।
महिला के पति सुखदेव सिंह पुत्र रत्न चंद निबासी बरोटा ने रपट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है। उसकी शादी वर्ष 2011 में रिक्की गिल पुत्री हरदीप सिंह निवासी बटाला ग्रंथियां जिला गुरदासपुर पंजाब के साथ हुई थी। मेरे तीन बच्चे जिनमें एक 11 वर्ष व दूसरी पांच वर्ष की बेटी व एक तीन साल का लड़का है। दिनांक 11 नबम्बर को वह अपनी पत्नी व बच्चों सहित अपने सुसराल बटाला ग्रंथियां में गया था और 12 नवम्बर को वापस अपने घर बरोटा आ गए और उसी रात को मैं 11 बजे अपनी पत्नी रिक्की गिल को 12000 हजार रुपए दिए और सुबह ठाकुरद्वारा बैंक में अपने खाते में जमा करवाने के लिए कहकर खनन मटीरियल से भरी टिप्पर को लेकर पंजाब के शाहपुर में चला गया। दिनांक 13 को रिक्की सुबह ठाकुरद्वारा बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए घर से निकली और उसी दिन समय करीब एक बजे मुझे मेरे पिता ने फोन करके बताया कि रिक्की अभी घर नहीं आई है और तीनों बच्चे घर मे रो रहे हैं। मैंने उसी समय जब उसको फोन किया तो फोन भी बंद आया, जिसकी मैंने अपने हर रिश्तेदार व सुसराल पक्ष से भी संपर्क साधकर पूछताछ की पर उसका कोई अता पता नहीं लगा। आज एक सप्ताह बीत जाने पर भी वो घर नहीं लौटी है और छोटे छोटे बच्चो का माँ के बिना रो रो कर बुरा हाल है।
सुखदेव सिंह ने पुलिस प्रसाशन से गुहार लगाई है कि उसके फोन की लुकेशन के माध्यम से उसकी तलाश करने में उनकी मदद की जाए और पंजाब व हिमाचल क्षेत्र की जनता से भी अपील की है कि उनकी पत्नी की किसी को भी सूचना मिलती है तो इसकी सूचना पुलिस को दे।