वाहन चालकों की लगी मौज! पंजाब में इस टोल बैरियर को हटाने के निर्देश

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 06:27 PM (IST)

हाजीपुर (जोशी) : बी.बी.एम.बी. तलवाड़ा उपमंडल अधिकारी जलाशय प्रबंध द्वारा गांव संसारपुर टैरस डैम रोड़ स्वां खड्ड पुल पर लगे टोल बैरियर को 7 मई को मैसेज महादेव कंपनी टोल के मालिक को वहां से 5 दिनों में हटाने का नोटिस जारी किया है ׀ जिसमें उन्होंने लिखा है कि आपको इस कार्यालय द्वारा सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा गांव  संसारपुर टैरस डैम रोड़  स्वां खड्ड पुल  पर जो टोल बैरियर लगाया गया है, वह बिल्कुल अवैध है, क्योकि यह बी.बी.एम.बी. की अधिग्रहित भूमि है। आपके द्वारा जिस पुल पर टोल बैरियर लगाया गया है, वह पुल  लगभग 50  वर्ष पुराना है। इस पुल पर भारी वाहन आकर रुकते है, जिसके कारण यह पुल किसी भी वक्त क्षतिग्रस्त हो सकता है। इसलिए आपको इस कार्यालय द्वारा आदेश दिया जाता है कि यह नोटिस मिलने के 5 दिनों के अन्दर उक्त पुल  पर लगाये गए टोल बैरियर को हटा दिया जाए। अगर आपके द्वारा इस टोल बैरियर को 5 दिनों के अन्दर नहीं हटाया जाता तो यह कार्यालय अपनी विभागीय मशीनरी लगाकर उक्त टोल बैरियर को हटा देगा । अगर इस टोल बैरियर को हटाते समय कोई जान-माल का नुकसान होता है तो उसकी सभी जिम्मेदारी आपकी होगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News