युद्ध की स्थिति के बीच पंजाब में ये Toll Plaza किए गए बंद !

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 04:19 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत सिंह मोमी): भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित 2 टोल प्लाजा को बीती रात जारी ब्लैकआउट के कारण बंद कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए चौलांग टोल प्लाजा के मैनेजर मुबारक अली ने बताया कि डी.सी. होशियारपुर आसिका जैन व नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी निर्देशों के चलते चौलांग टोल प्लाजा को गत रात्रि 10.15 बजे से प्रातः 8.45 बजे तक तथा मुकेरियां के निकट मानसर टोल प्लाजा को रात्रि 9.18 बजे से प्रातः 8.45 बजे तक बंद रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार रात के समय के लिए यह निर्देश जारी करती है तो सरकार के निर्देशानुसार टोल प्लाजा बंद रखकर पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News