Punjab: होशियारपुर में मिले मिसाइल के टुकड़े, दहशत में लोग

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 01:32 PM (IST)

होशियारपुर: होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आई है। होशियारपुर के निकट एक इलाके में पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। इस दौरान लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। यहां आपको बता दें कि बीती रात पाकिस्तान ने जालंधर और पठानकोट समेत कई इलाकों में मिसाइलें दागी थीं, जिन्हें भारतीय सेना ने भारत के एस-400 सुदर्शन टक्कर से हवा में ही नष्ट कर दिया था। इस दौरान पंजाब में भी ब्लैकआउट की स्थिति रही। 

आशिका जैन ने अफवाहों से सावधान रहने की अपील की

उल्लेखनीय है कि डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जिले में सिविल डिफेंस की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति के दौरान पूरी सतर्कता बरतने को कहा। इस दौरान उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा के संबंध में विस्तृत आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं तथा जिला के सब डिवीजनों के उपमंडल मजिस्ट्रेटों से लगातार रिपोर्ट ली जा रही है। फिलहाल होशियारपुर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है, फिर भी सामान्य तैयारियां की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन वायुसेना और सेना के साथ लगातार समन्वय बनाए हुए है। उन्होंने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी को किसी मोहल्ले, गांव या शहर में कोई संदिग्ध या अज्ञात वस्तु मिले तो उसके पास न जाएं और न ही उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश करें, बल्कि नजदीकी पुलिस थाने या सिविल प्रशासन को सूचित करें ताकि उस वस्तु की फोरेंसिक जांच करवाई जा सके और फिर उसे बरामदगी के लिए सेना या वायुसेना के पास ले जाया जा सके।

उन्होंने जिलावासियों को विश्वास दलिया कि जिले में स्थिति पूरी तरह सामान्य है तथा किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने 24 घंटे कार्यरत जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जिसका नम्बर 01882-220412 है। उन्होंने कहा कि जिलावासी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे भ्रामक अफवाहों के प्रति पूरी तरह सतर्क रहें तथा सरकार द्वारा समय-समय पर जनहित में जारी की जाने वाली एडवाइजरी का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई शरारती तत्व अफवाह फैलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News