पंजाब में Powercut, इन इलाकों में 10 से शाम 3 बजे तक बिजली बंद

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 05:10 PM (IST)

पंजाब डैस्क : जिला होशियारपुर के अधीन आते इलाका तलवाड़ा में बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते इंजीनियर चत्तर सिंह ने बताया क़ि 26 अप्रैल 11 केवी तलवाड़ा से चलते  भुम्बोत्ताड एवं सांडपुर फीडर की जरूरी मुरम्मत करने के कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिस दौरान गांव दोसडका,नगर,धार, बनकरनपुर, डेम रोड, टैरेस रोड,नठोली, रजवाल, हल्लेड की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 3 बजे तक बंद रहेगी। बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

इसी तरह से पंजाब के नूरपुरबेदी में भी बिजली कट लगने की सूचना है। अतिरिक्त सहायक इंजीनियर पंजाब राज्य पावरकॉम लिमिटेड सब ऑफिस तख्तगढ़ कुलविंदर सिंह ने बताया कि 66 के.वी. सब स्टेशन बजरूड़ के अधीन पड़ते भट्टों फीडर से जुड़े गांवों की बिजली लाइनों की तत्काल मुरम्मत किए जाने के कारण प्राप्त हुए परमिट के तहत 26 अप्रैल शनिवार को सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। जिसके कारण सरथली, भोगीपुर, भट्टों, बैंस, अड्डा बैंस, तख्तगढ़, ढाहां, घड़ीसपुर, औलख, असालतपुर व लैहरियां आदि गांवों की घरेलू बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। चलते कार्य के दौरान बिजली कटौती की अवधि कम या अधिक भी हो सकती है। जिस लिए उपभोक्ता बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News