Punjab : 6 घंटे का Powercut, 10 से शाम 4 इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 08:03 PM (IST)

होशियारपुर/हरियाना (राकेश,आनंद) : सब अर्बन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनियर राजीव जसवाल व जे.ई. विनय कुमार ने कहा है कि 132 के.वी. सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. चोहाल फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 24 दिसम्बर को प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते गांव चोहाल, नारी मोहल्ला चोहाल, रामगढ़ मोहल्ला चोहाल, न्यू कालौनी चोहाल, जे.सी.टी. कालौनी आदि इलाके प्रभावित होंगे।

इसी तरह इंजी. जसवंत सिंह एस.डी.ओ. सब-डिवीजन पी.एस.पी.सी.एल. हरियाना ने बताया कि 24 दिसम्बर को 132 के.वी. चौहाल सब-स्टेशन से आने वाली 66 के.वी. सब-स्टेशन जनौड़ी लाइन की आवश्यक मुरम्मत करने, जनौड़ी सब-स्टेशन से चलने वाले सभी फीडर जैसे फीडर 11 के.वी. लालपुर यू.पी.एस., 11 के.वी. बसी वजीद कंडी ए.पी., 11 के.वी. भटोलियां कंडी ए.पी., 11 के.वी. ढोलवाहा कंडी मिक्स, 11 के.वी. जनौड़ी- 2 कंडी मिक्स, 11 के.वी. ज़रूरी मुरम्मत के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अतवारापुर कंडी मिक्स की सप्लाई बंद रहेगी।

इसकी वजह से ढोलवाहा, रामटटवाली, जनौड़ी, टप्पा, बहेड़ा, बड़ी खड्ड, कूकानेट, देहरियां, कोर्ट, पटियाल, लालपुर, रोड़ा, काहलवां, भटोलियां डंडोह, अतवारापुर वगैरह गांवों के घरों, ए. पी.मोटर/ट्यूबवेल और फैक्ट्रियों की सप्लाई ऊपर दिए गए समय के हिसाब से बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News