अगर आप भी जालंधर से ट्रेन पकड़कर जाना चाहते हैं बाहर तो पढ़ें यह खबर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 04:08 PM (IST)

जालंधर/ होशियारपुर (अमरेन्द्र मिश्रा): पंजाब सरकार की तरफ से सुरक्षा की गारंटी देने के बाद अब रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों को धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है। रेलवे की तरफ से अभी तक होशियारपुर-जालंधर रेलवे ट्रैक पर सवारी गाड़ी चलाने की कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन यह भी सच है कि होशियारपुर से बहुत ही यात्री देश के अन्य हिस्सों में जाने के लिए जालंधर रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन पकडऩे को प्राथमिकता दिया करते हैं। ऐसे में यदि आपने जालंधर में ट्रेन पकडऩा हो तो आपके लिए यह जानना जरुरी है कि आपकी ट्रेन चल भई रही है कि नहीं। रद्द रहने वाली ट्रेनों को रेलवे की तरफ से आने वाले समय में बहाल किया जाएगा।

ये ट्रेन अभी है नहीं चल रही है
गौरतलब है कि रेलवे की तरफ से जालंधर रेलवे स्टेशन से चलने वाली व अभई तक रद्द रहने वाली ट्रेनों में दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 05211-05212), जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 02422-02421, नई दिल्ली जम्मूतवी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02425-02426, कोटा-उधमपुर-कोटा एक्सप्रेस 09805-09806, अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 02054-02053, नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 02029-02030, अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस 09612-09611, नई दिल्ली-कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 22439/22440 और नई दिल्ली-कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल 04401-04402 अभी रद्द रहेंगी।

जो ट्रेनें चलनी हैं उनकी सूची इस प्रकार हैं
02920 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस स्पेशल- 25 नवम्बर, 1450 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल - 25 नवम्बर, 05097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल -26 नवम्बर, 02332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल -26 नवम्बर, 04656 फिऱोजपुर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल -27 नवम्बर, 04655 पटना-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल - 28 नवम्बर, 05251 दरभंगा-जलंधर एक्सप्रेस स्पेशल- 28 नवम्बर, 09027 बांद्रा टर्मिनस -जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल- 28 नवम्बर, 09803 कोटा- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल - 28 नवम्बर, 09804 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल -29 नवम्बर, 05252 जालंधर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल- 29 नवम्बर,  05531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल - 29 नवम्बर, 04612 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल- 29 नवम्बर, 05532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल - 30 नवम्बर, 09028 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल- 30 नवम्बर और 04611 वाराणसी-माता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल-1 दिसम्बर।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News