पंजाब में होटल और रैस्टोरैंट के खुलने का समय बदला, जारी हुए नए आदेश

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 02:22 PM (IST)

जालंधर-चंडीगढ़: पंजाब सरकार की तरफ से रात के कर्फ्यू के समय में तबदीली करने के बाद अब होटल-रैस्टोरैंटों के खुलने के समय में भी तबदीली की गई है। पंजाब सककार द्वारा जारी किए गए नए आदेशों मुताबिक दुकानों और शॉपिंग माल रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। इसके इलावा होटल-रैस्टोरैंट रात 9 बजे तक खुल सकते हैं और शराब की दुकानें रात 9 बजे तक खुल सकती हैं। वहीं रविवार को हर बार की तरह लॉकडाऊन रहेगा और सिर्फ जरूरतमंद दुकानें ही खुल सकती हैं जबकि यातायात पर कोई रोक नहीं है।

बताने योग्य है कि पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सूबे में सबसे अधिक प्रभावित शहरों लुधियाना, जालंधर और पटियाला में आज रात से 9 बजे से प्रात:काल 5 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है। कैप्टन की तरफ से दिए गए यह आदेश आज रात 9 बजे से लागू होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News