SGPC चुनाव करवाने के लिए फुलका ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 10:57 AM (IST)

चंडीगढ़/नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दाखा से विधायक एच.एस. फुलका ने शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एस.जी.पी.सी.) के मतदान कराने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के 2016 के फैसले का हवाला देते कहा है कि यह मतदान 2016 में हो जाना चाहीए था।  पर 5 वर्षों का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी मतदान नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने  वर्ष 2011 दौरान एस.जी.पी.सी. के लिए चुने सदस्यों को 2021 तक कार्यभार संभालने की इजाजत नहीं दी है। उनका कार्यकाल तो वर्ष 2016 में ही खत्म हो गया है। इसलिए यह सदस्य गैर कानूनी तौर पर एस.जी.पी.सी. को कंट्रोल कर रहे हैं। एस.एस. फुलका ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि एस.जी.पी.सी. के मतदान तुरंत करवाए जाने चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News