पति-पत्नी का बड़ा कारनामा, ऐसे की लोगों से लाखों ठगी
punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 05:54 PM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा पुलिस ने एक ऐसे पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जो मैजिस्ट्रेट के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। अपनी पहचान को मजबूत बनाने के लिए फर्जी आई कार्ड भी बना रखा था जबकि कार पर जिला सैशन जज की नेम प्लेट का लगा रखी थी। फिल्मी तर्ज पर वह लोगों पर अपना रोब जमाते थे व लोगों को ठगते थे।
पुलिस ने आरोपी महिला जसवीर कौर, उसके पति कुलबीर सिंह निवासी कल्याण सुखा, ड्राइवर प्रगट सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में जुटी है कि अब तक पति-पत्नी ने कितने लोगों को अपने जाल में फंसा कर लूटा। थाना नथाना के प्रभारी जसवीर सिंह अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जसवीर कौर ने अपने पति से मिलकर एक ऐसा गिरोह बनाया जिसने बकायदा पति की कार पर सेशन जज की नेम प्लेट लगाई। यहीं नहीं वर्दीधारी अपना ड्राइवर व गनमैन भी साथ में रखा ताकि किसी को शक न हो।
यह भी पढ़ें: राज्य में बी.एस.एफ. के मुद्दे को लेकर चन्नी सरकार ने लिया यह फैसला
उन्होंने अपनी ब्रीजा कार (पीबी 03 ए.के. 0063) पर लाल रंग की नंबर प्लेट लगाई थी जिस पर सेशन कोर्ट लिखा हुआ था। ड्राइवर प्रगट सिंह कार को चलाता था। आरोपित महिला ने फर्जी पहचान पत्र भी न्यायलय का बना रखा था ताकि जरूरत पडने पर वह रोब अजमा सके। वह भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस अनुसार वह अब तक दर्जन से अधिक लोगों को नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठग चुके है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए उनका रिमांड हासिल किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here