सड़क हादसे ने छीना दो बच्चियों का सहारा, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 10:55 PM (IST)

निहाल सिंह वाला : गत रात बाघापुराना से निहाल सिंह वाला रोड पर गांव मानूके के नजदीक एक भयानक सड़क हादसे में पति तथा पत्नी की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरजीत कुमार (40) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव मानूके अपनी पत्नी कोमलप्रीत (35) के साथ गत रात लगभग 8 बजे मोटरसाइकिल द्वारा निहाल सिंह वाला साइड से गांव मानूके को आ रहा था तथा दूसरी तरफ बाघापुराना साइड से आ रहा एक ट्रैक्टर-ट्राली जिस पर लोहे की पानी वाली पाइपें लदी हुई थी, की अचानक ट्राली की हुक्क टूट गई, जिस कारण लोहे की पाइपों से भरी ट्राली मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी पर पलट गई तथा दोनों की मौके पर मौत हो गई।
शिअद के जिलाध्यक्ष खनमुख भारती पत्तो, मैनेजर जगजीत सिंह मानूके ने बताया कि मृतक मध्यम वर्ग परिवार से संबंधित होने के कारण धंधे के तौर पर ड्राइवर का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था तथा मृतक पति-पत्नी अपने पीछे दो लड़कियों को छोड़ गए हैं। इस घटना को लेकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई।