करवाचौथ व्रत खोलने से 2 घंटे पहले पति की मौ''त, मची चीख पुकार

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 02:56 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): निकटवर्ती गांव भागसर में एक सुहागन पर गत दिवस उस समय दुखों का पहाड़ टूट पडा। जब उसने अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए करवाचौथ का व्रत रखा और व्रत खुलने से मात्र 1-2 घंटे पहले ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया। मृतक के शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर उसके बेटे को नशे की ओवरडोज देकर हत्या करने के कथित आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार करीब 25 वर्षीय जगदीश पुत्र मिटठू के भतीजे राजू ने गांव के पांच युवकों पर कथित आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त युवक गांव में नशा बेचते हैं। गत सांय वे लोग उसके चाचा जगदीश को अपने साथ बहाने से ले गए और करीब 6 बजे नशे की ओवरडोज देने के बाद बेसुध हालत में घर के बाहर फेंककर चले गए। जब वे उसे उपचार के लिए अबोहर के सरकारी अस्पताल में लाये तो डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।

राजू ने बताया कि जगदीश का एक बेटा व बेटी है जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। उसने बताया कि उसकी चाची ने अभी करवाचौथ का व्रत खोला भी नहीं था कि यह घटना घटित हो गई। जिससे उसका सुहाग उजड़ गया। परिजनों ने इसकी जानकारी मृतक की पत्नी को अभी तक नहीं दी। परिजनों का कथित आरोप है कि जो युवक उनके बेटे को अपने साथ ले गए थे वे युवक गांव में सरेआम चिट्टे का नशा करते हैं।

उन्होंने बताया कि एक युवक के परिजन पुलिस में भी हैं जिस कारण उन्हें पूरी शह मिली हुई है। इन युवको के कारण ही जगदीश की मौत हुई है। इसलिए उन पर हत्या का पर्चा दर्ज किया जाए। थाना बहाववाला पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है। इसकी सूचना जिला पुलिस कप्तान को दिए जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए बहाववाला थाने के प्रभारी की डियूटी लगा दी गई है कि वे मृतक के परिजनो के बयान दर्ज कर आरोपी युवको का पता लगाकर उन पर बनती कार्रवाई करें। उन्होंनें कहा कि मृतक युवक के परिवार को पूरा इंसाफ दिया जाएगा और किसी प्रकार लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila