पति ने तलाकशुदा पत्नी और उसकी बहन को किया अगवा, 5 के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 11:50 PM (IST)

लुधियाना : गांव मलकपुर के नजदीक एक व्यक्ति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी और उसकी बहन का अपहरण कर लिया। उन दोनों को कार में अगवा कर ले गए और उनके साथ मारपीट कर धमकाते हुए रास्ते में छोड़ गए। महिला ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद थाना पी.ए.यू. की पुलिस ने कुलविंदर कौर की शिकायत पर आरोपी गुरप्रीत सिंह और उसके साथी जसप्रीत सिंह, सुखजिंदर सिंह, विकर्मजीत सिंह और कमल के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

गांव नुरपुर बेट की रहने वाली कुलविंदर कौर ने बताया कि उसकी शादी गुरप्रीत सिंह के साथ 2017 में हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे थे और उसके साथ मारपीट करते थे। इसके बाद उसने पुलिस को भी शिकायत दी थी। थाना वुमन सैल में उनका पंचायती राजीनामा भी हो गया था मगर फिर भी उसका पति उससे रंजिश रखता था। कुछ दिनों पहले वह अपनी बहन के साथ गांव जा रही थी। जब वह बस स्टैंड मलकपुर में उतरी तो उसका पति उक्त बाकी आरोपियों के साथ आया तथा उसे एवं उसकी बहन को जबरन गाड़ी में डाल लिया तथा अगवा कर अपने साथ ले गए जिसके बाद आरोपियों ने उनकी मारपीट की और धमकाते हुए उन्हें छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News