50 लाख खर्च पति ने कनाडा भेजी पत्नी, पता नहीं था यूं बदल लेगी तेवर, मौ''त

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 05:38 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी) : आज बटाला के निकटवर्ती गांव नत्त में एक युवक की अपने ही घर पर रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने का बहुत ही दु:खद समाचार मिला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक की माता मनदीप कौर पत्नी रमन सिंह ने बताया कि उसने अपने बेटे जोरावर सिंह की शादी करीब तीन साल पहले की थी एवं इसकी पत्नी 8-9 महीने उनके पास रही और फिर उन्होंने करीब 50 लाख रुपए खर्च कर उसे कनाडा भेज दिया। 

canada

उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद उसने अपने पति को कनाडा बुला लिया, लेकिन वहां उसने उसकी सार तक नहीं ली और न ही फोन पर उससे बात करती थी, जिसके चलते वह भारत लौट आया, फिर लड़की ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया एवं वह अक्सर इस बात को लेकर परेशान रहता था और आज वह घर पर बेहोश पड़ा था, इसलिए वे उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल बटाला उपचार हेतु लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, जब रंगड़ नंगल थाने के एस.एच.ओ. हरमीक सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामला उनके हित में है और मृतक जोरावर सिंह का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी, किन्तु पुलिस ने फिलहाल 194 बी.एन.एस.एस. के तहत थाना रंगड़ नंगल में बनती कार्रवाई कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News