महामारी बनता जा रहा है आई फ्लू, बच्चे हो रहे प्रभावित, ऐसे करें बचाव

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 11:54 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : आई फ्लू का प्रकोप महामारी का स्वरूप धारण करता जा रहा है और अब तक का सबसे घातक स्वरूप लेकर सामने आया है। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे प्रभावित हुए हैं। दिन प्रतिदिन इसकी चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोग इस रोग में आंखों से पानी आना दर्द सूजन आंखों का लाल होना की शिकायत के अलावा नजर के धुंधलेपन की भी शिकायत करने लगे हैं। 
आई फ्लू साधारणतया 3 तरह का होता है इसमें से एक बैक्टीरियल, दूसरा एलर्जी से तीसरा वायरस के कारण होता है। वर्तमान में यह वायरल आई फ्लू है और वायरस किसी भी समय अपना सवरूप बदलने में सक्षम है। वायरल आई फ्लू में श्वास नली भी प्रभावित होती देखी गई है। 

आई फ्लू से बचाव के लिए जैसा लोगों ने कोरोना में बचाव नियमों का इस्तेमाल किया था, वैसा ही आई फ्लू के मामले में भी करें मरीज को आइसोलेट करें। उस से दूरी बनाकर रखें बार-बार हाथों को साफ करें। आंखों में पानी के छींटे मारे और आंखों पर बार-बार हाथ ना लगाएं और ना ही आंखों को मसले आंखों में जलन सूजन दर्द होने अथवा आंखों में पानी आने पर डॉक्टर से संपर्क करें। गर्भवती महिलाओं व बच्चों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए अगर किसी बच्चे को आई फ्लू है तो उसे दूसरों से अलग कर दें। उसे स्कूल ना जाने दें जैसे कि मरीजों को बचाव नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इन दिनों एक दूसरे से हाथ ना मिलाएं दूसरे लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर के खांसी करने अथवा छींकने पर रुमाल का इस्तेमाल करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News