IELTS सेंटर नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, शिक्षण संस्थानों पर पड़ रहा प्रभाव

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 07:49 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): पंजाब में चल रहे आईलेट्स सेंटरों की संख्या हजारों तक पहुंच गई है क्योंकि लाइसेंस वाले सेंटरों के साथ ही अधिकांश सलाहकार सेंटर वाले भी आईलेट्स सेंटरों की तरह अपना कारोबार चला रहे हैं। इन अनधिकृत सेंटरों के बढ़ते प्रभाव के कारण सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों पर बुरा प्रभाव पड़ा है जबकि आईलेट्स सेंटरों को चलाने के लिए ईमारतों सहित सुरक्षा के मद्देनजर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इस मामले को लेकर आर.टी.आई. माहर से समाज सेवी ब्रिस भान बुजरक ने बताया कि गृह मंत्रालय के न्याय विभाग पंजाब ने जब सूचना का अधिकारी एक्ट 2005 तहत चल रहे मान्यता प्राप्त आईलेट्स सेंटर के संबंध में रिकॉर्ड मांगा गया। इसके जवाब में डिप्टी कमिश्नर संगरूर के जन सूचना अधिकारी ने बताया  कि जिला संगरूर में मान्यता प्राप्त आईलेट्स सेंटर की संख्या 107 है जिसमें से 28 केंद्र संगरूर शहर में चल रहे हैं। भवानीगढ़ शहर में केवल 5 सेंटर, दिड़बा 4, सुनाम 19, धुरी 16, अहमदगढ़ में 12, मलेरकोटला 14, शेरपुर  2, चीमा मंडी 1, मुनक में 1, अमरगढ़  2 और लहरगागा में 4 आईलेट्स सेंटर चल रहे हैं।  

आईलेट्स सेंटर के कारण जहां पंजाब के युवा अलग-थलग होते जा रहे हैं वहीं करोड़ों रुपए के निवेश से शुरू किए गए निजी व सरकारी संस्थाओं का भविष्य भी अंधेरे में नजर आ रहा है। 12वीं कक्षा के बाद आईलेट्स करने वालों पर प्रभाव  से कॉलेज बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। बुजरक ने पंजाब सरकार से मांग की है कि इन सेंटरों को चलाने के नियमों को सख्ती से लागू किया जाए और बिना मान्यता के चलाए जा रहे सेंटरों के संचालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News