आपके पास भी है Basement वाली बिल्डिंग तो सावधान! पड़ सकते हैं मुसीबत में
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 03:10 PM (IST)
लुधियाना(हितेश): अगर आपके पास भी बैसमेंट वाली बिल्डिंग है तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, लुधियाना में बेसमेंट में चल रही कमर्शियल गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
यह फैसला डी सी साक्षी साहनी दुआरा किया गया है, जिसके लिए पिछले दिनों दिल्ली में कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में पानी जमा होने की वजह तीन छात्रों की मौत होने की घटना का हवाला दिया गया है। जिसके मद्देनजर लुधियाना की बिल्डिंगों की बेसमेंट की अवैध रूप से चल रही कमर्शियल गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में जारी ऑर्डर के जरिए नगर निगम को अपने एरिया में सर्वे करके कार्रवाई करने के लिए बोला गया है। यह फैसला improvement ट्रस्ट, गलाड़ा, पी डब्ल्यू डी विभाग के एरिया में स्थित बिल्डिंग पर भी लागू होगा। जिनके खिलाफ सेफ्टी नियमों के उल्लंघन के आरोप में की गई कार्रवाई को लेकर एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।