आपके पास भी है Apple iPhone तो सावधान! पहले पढ़ लें ये खबर

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 11:20 AM (IST)

पंजाब डेस्क:  iPhone यूजर्स के लिए सरकार ने चेतावनी जारी की है। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In के अनुसार iOS, iPadOS, macOS, watchOS और visionOS पर चलने वाले डिवाइस पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। 

दरअसल,  Apple के कई प्रोडक्ट्स में गंभीर Security Vulnerabilities पाया गया  है, जिससे हैकर्स आपके डिवाइस को हैक करके आपकी Private जानकारी चुरा सकते हैं। यहां तक कि आपके Device पर कंट्रोल भी कर सकते हैं। सरकारी एजेंसी के अनुसार लगभग सभी Apple प्रोडक्ट्स में ये खामियां मिली हैं, जिनमें iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, Apple TV और यहां तक कि Apple के डेवलपमेंट टूल्स Xcode भी शामिल हैं। जारी हुई जानकारी के अनुसार हैकर्स आपके फोटो, वीडियो, मैसेज और अन्य सेंसिटिव डेटा तक पहुंच कर डिवाइस को क्रैश कर सकते हैं।  हैकर्स आपके डिवाइस को दूर से कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे कि आपके कैमरे और माइक्रोफोन का इस्तेमाल करना। इतना ही नहीं  आपके डिवाइस को अन्य डिवाइस या नेटवर्क पर हमला करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे करें बचाव 

  • पहले तो आप जल्द से जल्द iPhone, iPad, Mac और अन्य Apple डिवाइस को Latest सॉफ्टवेयर वर्जन में करें Update
  • Unknown Source से App Download न करें और ना ही कोई ऐसे लिंक पर Click करें
  • अपने Apple ID और अन्य ऑनलाइन अकाउंट के लिए Strong password लगाएं
  • अपने Apple ID के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेट करें ताकि आपकी सिक्योरिटी बढ़ जाए
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News