अगर आप भी करते हैं Google से नंबर सर्च तो हो जाएं Alert
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 02:54 PM (IST)
जालंधर : गुगल से नंबर लेकर कॉल करना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया, जब उसके साथ लाखों की ठगी हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन देसी घी की डिलीवरी न होने पर ग्राहक ने गूगल से नंबर लेकर कॉल की। इसके बाद एक साइबर ठग का फोन आया। उसने पीड़ित के खाते से 1.21 लाख रुपए ठग लिए।
धोखाधड़ी का पता चलते ही पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद कैंट थाने की पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के एमडी साबिर, फरीदा, अबदा प्रवीण और महाराष्ट्र के सचिन सूर्यकांत के रूप में हुई है। पीड़ित द्वारा पुलिस को दी शिकायत में शिव कुमार निवासी गांव बडिंग ने बताया कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान एक साइट से देसी घी का ऑर्डर किया था, लेकिन जब डिलीवरी नहीं हुई तो उसने गूगल पर कंपनी के पेज से फोन नंबर लेकर फोन किया। इसी बीच साइबर ठग का फोन आया और बातों-बातों में पीड़ित के खाते से 1.21 लाख रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here