अगर आप भी करवा रहे ऑनलाइन होटल की बुकिंग तो जरूर पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2024 - 06:47 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): गुरदासपुर के एक युवक से ऑनलाइन होटल बुकिंग डील के दौरान 45,000 रुपए की ठगी हो गई, जिस पर साइबर क्राइम गुरदासपुर शाखा की जांच के बाद सिटी पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक संकल्प गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सितंबर 2023 में होटल में गोवा की ऑनलाइन बुकिंग की थी और कुछ बदलाव के लिए होटल का फोन नंबर गूगल से चेक किया और कॉल किया तो फोन करने वाले ने खुद को होटल कर्मचारी बताया और कहा कि यदि आप सेवाएं जोड़ना चाहते हैं तो आपको अग्रिम भुगतान करना होगा।

जिस पर उसने गुगल पे के माध्यम से 5000 रुपये और अपने कार्ड से 20,212 रुपये का भुगतान किया और 5000 रुपये उसके खाते से स्वचालित रूप से कट गए और 15000 रुपये उसने भुगतान कर दिए। इस तरह गोवा स्थित होटल के कथित कर्मचारी ने उनके खाते में कुल 45000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। दो दिन बाद उन्हें होटल से कन्फर्मेशन कॉल आया और उन्होंने कहा कि उन्होंने भुगतान कर दिया है। लेकिन होटल कर्मचारी ने कहा कि कोई भुगतान नहीं मिला है। जिस पर उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। साइबर क्राइम सेल की जांच के बाद इस धोखाधड़ी का मामला थाना सिटी गुरदासपुर में दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News