Train में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, स्पैशल ट्रेन का Schedule जारी

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 12:29 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ और अम्बाला से लंबे रूट की ट्रेनों में सीटें फुल होने के बाद रेलवे पे अप्रैल माह में स्पैशल ट्रेन चलाने की अम्बाला मंडल के घोषणा कर दी है। डी. आर. एम. मंदीप सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के संचालन को लेकर तिथियों की घोषणा कर दी है। इसके त । इसके तहत चंडीगढ़- गोरखपुर, कालका-शिमला और बठिंडा- वाराणसी के लिए स्पैशल ट्रेन 26 अप्रैल से शुरू होगी, जिसे लेकर रेलवे ने बुकिंग शुरू कर दी है।

हर वीरवार रात 11.15 बजे गाड़ी संख्या 04518 चंडीगढ़ से चलेगी और अगले दिन शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं, हर शुक्रवार रात 10.05 बजे गोरखपुर से गाड़ी संख्या 04517 चलेगी और अगले दिन दोपहर 2.10 बजे चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। रेलवे की तरफ से गाड़ी संख्या 04530 बठिंडा-वाराणसी के बीच 26 अप्रैल से 29 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन सोमवार और शुक्रवार को चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 04529 वाराणसी-बठिंडा के बीच मंगलवार और शनिवार को चलेगी। जानकारी के अनुसार बठिंडा से रात 8.50 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे पहुंच जाएगी। वहीं, वाराणसी से रात 8.40 बजे चलेगी और अगले दिन 5 बजे पहुंचेगी।

कालका शिमला के बीच आज से
तापमान बढ़ने के साथ ही दक्षिण भारत के पयर्टक शिमला का रुख करना शुरू कर देते हैं। इस कारण कालका से शिमला चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से कालका-शिमला के बीच स्पैशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 13 अप्रैल से 15 जुलाई तक चलाई जाएगी, जिसमें सभी जनरल कोच लगाए गए है। यह ट्रेन कालका से सुबह 8.05 बजे चलेगी और दोपहर 1.05 बजे शिमला पहुंचेगी। वापसी में शिमला से शाम 450 बजे चलेगी और रात 9.40 बजे कालका पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News