अहम खबर: 13 अप्रैल को हुसैनीवाला में बैसाखी मेले पर चलेंगी विशेष ट्रेनें व बसें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 01:28 PM (IST)

फिरोजपुर : 13 अप्रैल को हुसैनीवाला फिरोजपुर में बैसाखी मेले के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें व बसें चलाई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त राजेश धीमान ने बताया कि मेले में आने-जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन से हुसैनीवाला के लिए सुबह 9.00 बजे, 10.30 बजे, 11.55 बजे, बाद दोपहर 1.50 बजे, 3.30 बजे एवं शाम 5.00 बजे विशेष ट्रेनें चलाई जाऐंगी और हुसैनीवाला से फिरोजपुर सिटी रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर छावनी तक सुबह 9.40 बजे, 11.10 बजे, बाद दोपहर 12.45 बजे, 2.40 बजे, शाम 4.20 बजे और 6 बजे ट्रेन चलेंगी। 

इसके अलावा सुबह फिरोजपुर छावनी से हुसैनीवाला के लिए पंजाब रोडवेज की विशेष बसें सुबह 7.30 बजे, 8.45 बजे, 10 बजे, 11.15 बजे, दोपहर 12.30 बजे, 1.45 बजे, 3.00 बजे और शाम 4.00 बजे और हुसैनीवाला से फिरोजपुर छावनी के लिए वापसी सुबह 8.30 बजे, 9.45 बजे, 11.00 बजे, दोपहर 12.15 बजे, 1.30 बजे, 2.45 बजे, दोपहर 3 बजे और शाम 5 बजे बसें चलेंगी। इसी तरह फिरोजपुर सिटी से हुसैनीवाला सुबह 8.00 बजे, 9.00 बजे, 9.45 बजे, 10.15 बजे, 11.30 बजे, दोपहर 12.45 बजे, 2.00 बजे और 03.00 बजे और हुसैनीवाला से फिरोजपुर शहर के लिए वापसी सुबह 9.00 बजे, 10.00 बजे, 10.30 बजे, 11.30 बजे, 12.45 बजे, 02.00 बजे, 03.30 बजे और 04.30 बजे बसे चलेंगी, जोकि यात्रियों को हुसैनीवाला ले जाएगी और वापिस लेकर आएगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वह हुसैनीवाला में बैसाखी मेले में आने और जाने के लिए ट्रेन और बस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाऐं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News