Hoshiarpur : 55 स्कूली बसों की चैकिंग, 13 बसों के किए चालान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 11:52 PM (IST)

होशियारपुर : सेफ स्कूल वाहन स्कीम के अंतर्गत जिले में बनी कमेटी व डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा के नेतृत्व में सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी की ओर से जिले में 55 स्कूली बसों की चैकिंग की गई। सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी होशियारपुर संदीप भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सख्त चैकिंग के दौरान सेफ स्कूल वाहन स्कीम के अंतर्गत की हिदायतों का उल्लंघन करने वाली 13 बसों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि इनमें से बिना कागजात, फिटनैस सर्टिफिकेट वाली 2 बसों को अलग-अलग थानों में बंद किया गया। ट्रांसपोर्ट विभाग के अलावा जिला ट्रैफिक पुलिस की ओर से अलग तौर पर नियमों का उल्लंघन करने वाली स्कूलों बसों के चालान किए गए।

सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी की ओर से जिले के अंदर आते समूह स्कूलों के प्रिंसिपलों को भी अपील की गई कि उनके स्कूलों के साथ संबंधित स्कूली बसों के मालिकों को सख्त हिदायत की जाए कि वे अपनी स्कूल बसों के जरूरी दस्तावेज पूरे रखें। उन्होंने बताया कि चालान की गई बसों में कुछ स्कूली बसें सीटिंग कैपेसिटी से अधिक, बच्चे लेकर जा रही थी, जो कि सरासर कानून (सेफ स्कूल वाहन स्कीम) के खिलाफ है। उन्होंने समूह स्कूली ड्राइवरों को अपील भी की कि वे बस चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, यह अक्सर हादसे का कारण बनता है। इस संबंधी उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी व एलीमेंट्री) को भी अपील की कि वे स्कूली बसों में मोबाइल फोन का प्रयोग न करें व जरुरी आदेश जारी करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News