हरियाणा स्कूल बस हादसे के बाद पंजाब सरकार भी एक्शन में, जारी किए ये Orders

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 06:51 PM (IST)

पंजाब डैस्क : हरियाणा में घटे स्कूली बस हादसे के बाद पंजाब सरकार भी एक्शन में आ गई है तथा राज्य के सभी डी.सी., एस.एस.पी. व पुलिस कमिश्नर को स्कूली वाहनों की चैकिंग के सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पंजाब सरकार ने कहा है कि हर 20 दिनों में स्कूली वाहनों की चैकिंग की जाए। पंजाब सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य के सभी स्कूल वाहनों की चैकिंग के निर्देश जारी किए हैं, ताकि मासूम बच्चों की जान जोखिम में न पड़ सके। पंजाब सरकार ने कहा है कि 20 दिनों में स्कूली वाहनों की चैकिंग होनी चाहिए तथा नियम पूरे न होने पर वाहनों को जब्त किया जाए। 

यह भी पढ़ें- पंजाब के मौसम को लेकर आई Latest Update, जारी हुई ये चेतावनी

दरअसल गुरुवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 छात्रों की मौत हो गई और लगभग 20 घायल हो गए। यह दुर्घटना कनीना के उन्हानी गांव के पास हुई, जब प्राथमिक से माध्यमिक कक्षाओं के लगभग 40 छात्रों को जीएल पब्लिक स्कूल ले जा रही बस एक पेड़ से टकराकर पलट गई।  घटना के सिलसिले में स्कूल के प्रिंसिपल और एक अन्य स्कूल अधिकारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-  पंजाब में बड़ी वारदात, सरेआम पिस्तौल की नोक पर लुटेरों ने लूटा पेट्रोल पंप


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News