नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो रहे Alert... आपके साथ भी हो सकता है कुछ ऐसा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 12:36 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मोहाली में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मोहाली के रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने मौलीजागरां निवासी एक व्यक्ति से 96 हजार 600 रुपए ठगे हैं। जांच के बाद थाना मौलीजागरां पुलिस ने मौली कॉम्प्लेक्स के सोहन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मौलीजागरां निवासी शाहनवाज ने शिकायत में बताया कि 19 जनवरी 2023 को सोहन सिंह ने फोन कर नौकरी दिलाने के लिए कहा। सोहन सिंह ने कहा कि एक महीने के अंदर ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा, जिसके लिए 2 लाख रुपए देने होंगे।
शाहनवाज ने 50 हजार नकद दे दिए और बाकी रकम ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद देने की बात तय हुई। 31 जनवरी को सोहन सिंह ने फोन कर कहा कि वह ज्वाइनिंग लेटर बनवा रहा है और 30 हजार रुपए जमा करा दे। पहली फरवरी को खाते में 20 हजार रुपए जमा कराए गए। आरोपी शिकायतकर्ता को सोहाना अस्पताल ले गया और मेडिकल करवाने के लिए 1500 रुपए ले लिए। इसके बाद फोन आया और दिल्ली ऑफिस देने की बात कहकर 10 हजार रुपए मांगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि सोहन सिंह किसी न किसी बहाने से पैसे मांगता रहता था। उन्होंने कुल 96 हजार 600 रुपए दिए। जब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here