बड़ी खबरः HC के फैसले के बाद IG कुंवर विजय प्रताप ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 04:22 PM (IST)

चंडीगढ़ः चंडीगढ़: पंजाब में बेअदबी और गोलीकांड मामले की जांच कर रही एस. आई. टी. के सीनियर और बहुचर्चित अफ़सर आई. जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह ने एस. आई. टी. में से इस्तीफ़ा दे दिया है। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपना इस्तीफ़ा डी.जी.पी. पंजाब दिनकर गुप्ता और मुख्य मंत्री को भेज दिया है। अक्तूबर 2015 में हुए घटनाक्रम की जांच के लिए पंजाब सरकार की तरफ से तीन सदस्यता एस. आई. टी. बनाई गई थी और तब से ही कुंवर विजय प्रताप सिंह काफ़ी चर्चा में रहे हैं। इसके अलावा अलग -अलग समय कुंवर विजय प्रताप पर पक्ष -पात के दोष भी लगते रहे थे।

यहां यह भी ख़ास तौर पर बता दें कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के बाद कोटकपूरा में पुलिस की तरफ से गोलीबारी की गई थी और इसमें 2 नौजवानों की मौत हो गई। इस मामले में गठित एस.आई.टी. ने मामले की जांच की थी। इसके आधार पर पूर्व पुलिस प्रमुख सुमेध सिंह सैनी और आई. जी. परमराज उमरानंगल को सह-मुलजिम बनाया गया था। एस.आई.टी. की उक्त जांच रिपोर्ट को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने गत शुक्रवार को ख़ारिज कर दिया। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने नए सिरे से एस.आई.टी. बनाने और फिर जांच के आदेश भी जारी किए। साथ ही कहा कि एस.आई.टी. के प्रमुख रहे आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह को नई एस.आई.टी. में शामिल न किया जाए जिस पर याचिकाकर्त्ता ने सरकार के इशारे पर काम करने और जबरन आरोपी बनाए जाने की बात कही थी। यह भी कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद कुंवर विजय प्रताप सिंह काफ़ी आहत हुए थे, और इसी के चलते उन्होंने इस्तीफ़ा दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News