आई.जी. चीमा को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में पंजाब सरकार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 11:08 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब सरकार ए.डी.जी.पी. एस.के. अस्थाना द्वारा मेडीकल छुट्टी लेने और बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ कार्यवाही करने की जगह कई कानूनी सवाल खड़े किए जाने के बाद अब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की कमान आई.जी. गौतम चीमा को देने की तैयारी कर रही है। गौतम चीमा मौजूदा समय में ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन में ही तैनात हैं।
यह भी पढ़ेंः पंजाब का यह गांव पुलिस छावनी में तबदील, 300 कर्मचारी मौके पर तैनात
सूत्रों के अनुसार ए.डी.जी.पी. एस.के. अस्थाना द्वारा मजीठिया के मामले में कार्यवाही करने की जगह कानूनी सवाल खड़े करते हुए लंबा-चौड़ा पत्र डी.जी.पी. को लिखे जाने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, ग्रह मंत्री और डी.जी.पी. आई.पी.एस. सहोता के बीच बैठक हुई और उसके बाद ही गौतम चीमा को कमान देने पर सहमति बनी है। आपको बता दें कि गौतम चीमा का दामन भी विवादों के साथ दागदार है और उनते खिलाफ एक महिला की तरफ से लगाए गए छेड़छाड़ और टॉर्चर के आरोपों का मामला पेंडिंग है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here