IGNOU में पढ़ने वाले Students के लिए अहम खबर, Admission को लेकर जारी हुआ यह Update

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 04:00 PM (IST)

खन्ना(कमल): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र, खन्ना की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सन्तोष कुमारी ने सूचित किया क जुलाई 2025 सत्र में (सर्टीफिकेट व सेमेस्टर आधारित प्रोग्रामों को छोड़कर) नव-प्रवेश लेने हेतु ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया को जारी रखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर 2025 कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट के माध्यम से नव-प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।

डॉ. प्रमेश चन्द्र, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने सूचित किया कि इसी सत्र में पुनः पंजीकरण (री-रजिस्ट्रेशन) करवाने की अंतिम तिथि भी 200 विलम्ब शुल्क के साथ बढ़ाकर 30 सितम्बर 2025 कर दी गई है। ऐसे सभी विद्यार्थी, जिन्होंने जुलाई 2024 सत्र में वर्षीय पाठ्यक्रमों (स्नातक/परास्नातक) अथवा जनवरी 2025 सत्र में सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों (बी.सी.ए./एम.सी.ए./पी.जी.डी.सी.ए/एम.बी.ए. आदि) में प्रवेश लिया था और अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे पुनः पंजीकरण (री- रजिस्ट्रेशन) हेतु तुरन्त कार्यवाही करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News