नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनी सहित अवैध निर्माणाधीन इमारतें ध्वस्त

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 10:50 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने शुक्रवार को एक अवैध कॉलोनी और चार अन्य अवैध इमारतों को ढहा दिया। सबसे पहले लोहारा रोड पर एक निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की गई। नगर निगम की ज़ोन-सी टीम ने कॉलोनाइज़र द्वारा डाली जा रही सीवरेज लाइनों को उखाड़ दिया। इसके बाद लोहरा इलाके में दो निर्माणाधीन अवैध आवासीय इमारतों पर कार्रवाई की गई।

इसके अलावा, शेरपुर चौक के पास शहीद भगत सिंह नगर में एक अवैध वाणिज्यिक निर्माणाधीन इमारत और ढंडारी इलाके में एक अवैध औद्योगिक निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम कमिश्नर आदित्य डैचलवाल के निर्देशों पर काम करते हुए नियमित तौर पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

अधिकारियों ने जनता से अपील की कि वे नगर निगम से भवन नक्शों की मंजूरी लेने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें, अन्यथा अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News