बिहार में चल रहा अवैध रैकेट, पंजाब की लड़कियों सहित 27 नाबालिग बरामद
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 06:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब की लड़कियों से बिहार में गलत काम करवाने का हैरानीजनक मामला सामने आया है। बिहार में एक व्यक्ति पंजाबी लड़कियों से गलत काम करवाता था, जिससे 27 नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रियांक कानूनगो के पत्र से मिली जानकारी के बाद, बिहार के सारण जिले के महिला थाने की पुलिस ने जिले के गड़खा, भेलडी और जनता बाजार थाना क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की, जिसमें ऑर्केस्ट्रा में जबरन काम करा रही पंजाब की 3 लड़कियों समेत कुल 27 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। इस दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान के दौरान पंजाब की 3, असम की 6, पश्चिम बंगाल की 7, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 2-2, मध्य प्रदेश की एक और बिहार की 3 नाबालिग लड़कियों के साथ-साथ 3 विदेशी नाबालिग लड़कियों को भी मुक्त कराया। इस दौरान आर्केस्ट्रा संचालक मुकेश प्रसाद निवासी जनता बाजार थाना क्षेत्र के लेहलादपुर गांव, अनीश कुमार निवासी मुबारकपुर गांव मढ़ौरा थाना क्षेत्र, धीरज कुमार निवासी गांव टीकमपुर तरैया थाना क्षेत्र के टीकमपुर गांव, सूरज कुमार निवासी भेल्दी थाना क्षेत्र के गांव मकसूदपुर, विक्की कुमार निवासी अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर गांव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here