हद हो गई! पंजाब में Flipkart के साथ ही हो गई लाखों की ठगी, 221 आईफोन सहित...
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 01:25 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ करोड़ो की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। लुधियाना में फ्लिपकार्ट के एक ट्रक से 1.21 करोड़ रुपये का सामान चोरी होने की खबर है। जानकारी के अनुसार ट्रक से 221 आईफोन, 5 अन्य महंगे मोबाइल फोन व अन्य सामान के कुल 234 पार्सल चोरी हुए हैं। इसे लेकर ट्रक के चालक और सहायक पर आरोप लगाए जा रहे हैं।
इस मामले को लेकर गुरुग्राम स्थित एक लॉजिस्टिक फर्म में काम करने वाले व्यक्ति के बयान पर शिकायत दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि लॉजिस्टिक फर्म ने कुछ दिन पहले राजस्थान के रहने वाले नासिर को ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम पर रखा था। नासिर और उसके सहायक को ट्रक में कुल 11 हजार से अधिक पार्सल खन्ना के गोदाम में पहुंचाने के लिए भेजा था।
इसके बाद ट्रक चालक का सहायक खन्ना के गोदाम में ट्रक छोड़कर भाग गया। यहां जब पार्सल स्कैन किए गए तो 234 पार्सल गायब थे। इस संबंध में लॉजिस्टिक्स फर्म को जानकारी दी गई और फिर पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने साजिश रच कर आईफोन चोरी किए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस ने ट्रक चालक नासिर और उसके सहायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here