रूस में लापता हुआ पंजाब का युवक, आखिरी वीडियो कॉल में कहा था...
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:15 AM (IST)

लुधियाना : लुधियाना के युवक की रूस में लापता होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय समरजीत सिंह जुलाई में करियर बनाने रूस गया था और 8 सितंबर के बाद परिवार को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि 8 सितंबर को आखिरी बार उसकी परिवार से वीडियो कॉल पर बात हुई। उसने कहा था कि वह ठीक है पापा और मम्मी अपना ख्याल रखना। इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद परिवार को पता चला कि समरजीत को धोखे से रूसी सेना में भर्ती किया गया है।
परिजनों ने बताया कि समरजीत ने एक्सरे टेक्नीशियन का डिप्लोमा किया था और नौकरी कर रहा था। इसके बाद परिवान ने 7 लाख रुपए कर्ज लेकर उसे विदेश भेजा। रूस पहुंचने पर उसे कहा गया कि तीन महीने का रशियन लैंग्वेज कोर्स करने पर उसे नौकरी मिल जाएगी। इसके बाद उसे धोखे से सेना में शामिल कर दिया गया। परिवार का कहना है कि एक छोटी सी दुकान से उनके घर का गुजारा चलता है। परिवार ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और विदेश मंत्री को आवेदन देकर बेटे की सुरक्षित वापसी की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here