'नशा यह प्यार का नशा है!' चलती कार में युवक-युवती का चौंकाने वाला वीडियो वायरल!
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 09:44 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने शहरवासियों को हैरान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, थरीके से कीज होटल के पीछे वाली सड़क पर दो विदेशी युवक-युवती का वीडियो रिकॉर्ड किया गया, जिसमें उन्हें एक चलती कार की छत पर रोमांटिक और अश्लील हरकतें करते हुए देखा गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक-युवती सरेआम प्यार के आगोश में डूबे हुए हैं और लिपटे नजर आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बताया कि दोनों छात्र कार की छत पर करीब एक किलोमीटर तक इस तरह की हरकतें करते रहे। इस दौरान उनकी हरकतों को पीछे चल रही कार में बैठे अन्य लोगों ने रिकॉर्ड किया। वीडियो में दिखाई दे रहा युवक और युवती अफ्रीकी मूल के प्रतीत हो रहे हैं। सड़क पर गुजर रहे लोग भी इस नजारे को देख सकते थे, लेकिन किसी ने बीच में हस्तक्षेप नहीं किया।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह सड़क विदेशी छात्रों के आवास के नजदीक स्थित है, जहां वे रेंट पर रहते हैं। ये विद्यार्थी फिरोजपुर रोड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करते हैं। इससे यह मामला और भी चिंताजनक हो जाता है क्योंकि विदेशी छात्रों द्वारा सार्वजनिक रूप से इस तरह की अश्लील हरकतें करना स्थानीय संस्कृति और सभ्यता के अनुरूप नहीं माना जा रहा है।
मामले में हैरानीजनक खुलासा यह हुआ है कि जिस कार में यह घटना हुई, वह जालंधर के आरटीओ में रजिस्टर्ड है और यह कार पिछले साल ही खरीदी गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि विदेशी छात्र जालंधर से लुधियाना आए थे। कुछ लोगों का कहना है कि जालंधर में भी बड़ी संख्या में विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं और यह इलाका उनके दोस्तों से मिलने के लिए अक्सर आता-जाता रहता है। फिलहाल मामले ने काफी तूल पकड़ा हुआ है।