Ludhiana में कुछ ही मिनटों में मच गया हड़कंप, चलती लग्जरी कार में...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 12:46 PM (IST)

लुधियाना : शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक चलती हुई लग्जरी कार आग की लपटों में घिर गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग लगने की वजह से करीब एक घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रहा। घटना लुधियाना के पखोवाल रोड से सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, मोगा निवासी 24 वर्षीय मनवीर सिंह अपनी कार का शीशा बदलवाकर दुगरी इलाके से मोगा लौट रहा था। तभी अचानक तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण कार से धुआं उठना शुरू हुआ और कुछ ही मिनटों में पूरी कार आग की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मी सुखराज सिंह पुन्नू ने बताया कि पुल के ऊपर आग की लपटें देखकर तुरंत पहुंचकर ट्रैफिक नियंत्रित किया। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी।
दुगरी थाने की पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है और तकनीकी कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से इलाके में खासी अफरातफरी मची और राहगीरों ने लंबे समय तक जाम का सामना किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here