Rajvir Jawanda: सामने आई गायक की आखिरी तस्वीर, देख होंगे भावुक
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 01:41 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का गत दिवस निधन हो गया, जिससे पूरे पंजाब में शोक की लहर है। गायक का शव मोहाली के सेक्टर 71 स्थित उनके निवास स्थान पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां उनके प्रशंसक श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
राजवीर जवंदा का अंतिम संस्कार लुधियाना जिले के पैतृक गांव पोना में किया जा रहा है, जहां उनके चाहने वाले और प्रशंसक उनके अंतिम दर्शन के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।
बता दें कि 27 सितंबर 2025 को एक सड़क हादसे के बाद राजवीर गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किए गए थे। हादसे में उन्हें रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क को गंभीर चोटें आई थीं। करीब 10 दिन तक वे वेंटिलेटर पर थे, लेकिन इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत से पंजाबी संगीत जगत और उनके प्रशंसकों में भारी दुख और शोक की लहर है।