शिमला में पंजाबी युवक का शर्मनाक कांड, रंगे हाथों पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 12:52 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शिमला पुलिस द्वारा  पंजाब के एक युवक को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। पंजाब से गया युवक शिमला में नशा तस्करी करता हुआ काबु किया गया। शिमला पुलिस ने नशा तस्कर के पास से 11.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस संबंध में शिमला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों और नशा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे "मिशन क्लीन-भरोसा" अभियान के तहत पुलिस ने HRTC की एक बस से एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने HRTC की एक बस से 11.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार रात करीब 9:50 बजे ठियोग थाना क्षेत्र में पुलिस की एक टीम गश्त कर रही थी। उन्हें सूचना मिली कि हमीरपुर से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी बस में एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर जा रहा है। पुलिस ने तुरंत ठियोग बाईपास पर नाकाबंदी कर बस की तलाशी ली। जांच के दौरान, आरोपी बूटा सिंह (31) निवासी लुधियाना, पंजाब के पास से 11.5 ग्राम नशीला पदार्थ (सफेद) बरामद हुआ। पूछताछ के जरिए यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी नशीला पदार्थ कहां से ला रहा था और कहां सप्लाई करने वाला था। युवक के कनेक्शन की जांच शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News