बैंक मैनेजर पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, इस वजह से दी गई थी सुपारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:50 PM (IST)

लुधियाना : 25 सितंबर की रात्रि ICICI बैंक रीजनल हैड मैनेजर पर फायरिंग की वारदात में शामिल 3 आरोपियों को थाना डिवीजन नंबर 5 व चौंकी कोचर मार्किट की पुलिस ने काबू कर लिया है। मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि आरोपी दीपक मेहरा ने अपनी मां की मौत का बदला लेने 2 लाख की सुपारी साहिल गैंग को दी थी।

पुलिस ने दीपक मेहरा, ललित कुमार व संदीप कुमार को काबू कर लिया है, जबकि मैनेजर पर फायरिंग करने वाले सुपारी किलर साहिल शैरी व बंटी की पुलिस तलाश कर रही है। चौंकी इंचार्ज लखविन्द्र मसीह ने बताया कि फरवरी 2024 में बैंक मैनेजर विशाल बांसल की कार से दीपक मेहरा की मां का एैक्सीडैंट हुआ था। एक्सीडैंट में उपचार दौरान दीपक मेहरा की मां की मौत हो गई। जिसके बाद दीपक ने विशाल बांसल को मौत के घाट ऊतारने का मन बना लिया था, जिसके लिए उसने 2 लाख की सुपारी साहिल गैंग को दे डाली। 

पता चला है कि दीपक ने 70 हजार रुपए साहिल को एडवांस के तौर पर दिए जबकि बाकी की रकम काम पूरा होने के बाद देने की बात कही थी। इस तरह से प्लानिंग की गई ओर उसे अंतिम रूप 25 सितंबर की रात को दिया गया। वारदात की रात्रि एक गोली मैनेजर विशाल बांसल की बाजू में लगी जबकि 2 फायर मिस हो गए। जिस कारण विशाल बांसल की जान बाल बाल बच गई।

इंचार्ज लखविन्द्र मसीह ने बताया कि वारदात के दिन से ही कई पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने इलाके में लगे कई सी सी टी वी फुटेज को खंगाला। इस केस में विशाल बांसल की कार से हुई दुर्घटना के ऐंगल को जोड़ा गया तो कड़ी से कड़ी जुड़ती गई । जिसके बाद वारदात करने वाले आरोपियों का पता चला है। फिलहाल पुलिस ने दीपक मेहरा सहित पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत समक्ष पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है, जबकि फरार आरोपी साहिल ओर बंटी की पुलिस तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News