राजवीर जवंदा की मौ/त पर बड़ा Action, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 11:29 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की मौत से जुड़ा एक अहम मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि, यह मामला समाजसेवी और वकील नवकीरन सिंह द्वारा दायर की गई जनहित याचिका के जरिए हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में लाया गया है।

बताया जा रहा है कि, इस याचिका में मुख्य रूप से अवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर चिंता जताई गई है। वकील ने कोर्ट से अपील की है कि सरकार इस समस्या को गंभीरता से ले, क्योंकि सड़कों पर घूमते आवारा पशु आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। वहीं इस दौरान उन्होंने आवार पशुओं को लेकर कई अहम सवाल भी उठाए हैं। 

उन्होंने सवाल उठाया है कि जब सरकार आम जनता से ‘गौसेस’ (Cow Cess) के नाम पर कर वसूल रही है, तो फिर इन पशुओं की देखरेख और प्रबंधन के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे। याचिका में यह भी कहा गया है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण कई निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

गौरतलब है कि 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शिमला जाते समय लुधियाना जिले के जगराओं के पोनां गांव के रहने वाले राजवीर जवंदा की मोटरसाइकिल एक सड़क हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, खासकर सिर और रीढ़ की हड्डी में। करीब 11 दिनों तक फोर्टिस अस्पताल में इलाज के बाद 8 अक्टूबर को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत मल्टी-ऑर्गन फेल होने के कारण हुई। राजवीर जवंदा अपने गीतों “तूं दिस पैंदा,” “खुश रह्या कर,” “सर्नेम,” “आफरीन,” “लैंडलॉर्ड,” “डाउन टू अर्थ” और “कंगणी” से बेहद लोकप्रिय हुए थे। उन्होंने पंजाबी फिल्मों “सूबेदार जोगिंदर सिंह” (2018), “जिंद जां” (2019) और “मिंदो तसीलदारनी” (2019) में भी अभिनय किया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News