कनाडा का Bishnoi गैंग के खिलाफ बड़ा Action, अब संपत्ति होगी जब्त
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 06:57 PM (IST)

पंजाब डैस्क : कनाडा ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसकी आपराधिक गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। बिश्नोई गैंग हत्या, फिरौती, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी जैसे मामलों से भारत और विदेशों में जुड़ा रहा है।
कनाडा सरकार के इस फैसले के बाद वहां बिश्नोई गैंग से जुड़ी कोई भी संपत्ति–चाहे नकदी हो, वाहन हों या अचल संपत्ति –जब्त या फ्रीज़ की जा सकेगी। इससे वहां की कानून-व्यवस्था एजेंसियों को गैंग के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करने का अधिकार मिल गया है। अब बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों पर आतंकवाद की फंडिंग से जुड़े मामलों सहित तमाम अपराधों में और सीधे तौर पर शिकंजा कसना आसान होगा।
बता दें कि बिश्नोई गैंग भारत से संचालित होता है और इसके मुखिया लॉरेंस बिश्नोई पर आजकल बेशक जेल में बंद है, लेकिन उस पर आरोप है कि वह जेल से मोबाइल फोन के जरिए गैंग की गतिविधियों को नियंत्रित करता है और केवल भारत ही नहीं कनाडा में भी कई आपराधिक गतिविधियों में उसकी गैंग का नाम शामिल है, जिसके चलते कनाडा ने उक्त एक्शन लिया है। लारैंस के खिलाफ पंजाब में भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, फिरौती, व अन्य गतिविधियां शामिल हैं।