Drugs के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्कर के घर पर चला पीला पंजा
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 12:09 AM (IST)
तरनतारन (रमन) : नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान तरनतारन जिले के पट्टी इलाके में एक नशा तस्कर के घर पर पुलिस का पीला पंजा चला, जिससे पूरी बिल्डिंग तहस नहस हो गई। जिले के एस.एस.पी. सुरिंदर लांबा ने बताया कि ड्रग तस्कर रणजीत सिंह उर्फ राणा, पुत्र मलूक सिंह, निवासी वार्ड नंबर दो, पट्टी के रिहायशी मकान को जे.सी.बी. की मदद से गिरा दिया गया है। एस.एस.पी. ने बताया कि ड्रग तस्कर रणजीत सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में छह एन.डी.पी.एस. एक्ट और एक आई.पी.सी. सैक्शन के तहत केस दर्ज हैं।
एस.एस.पी. लांबा ने कहा कि अगर कोई नशा तस्कर किसी का घर तबाह करता है तो उसका मकान गिराने में भी कोई देरी नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह मकान तस्कर रणजीत सिंह ने गैर-कानूनी तरीके से बनाया था। इस मौके पर एस.पी. इन्वेस्टिगेशन रिपुतपन सिंह, एस.पी. स्थानीय सुखनिंदर सिंह, डी.एस.पी. पट्टी लवकेश, डी.एस.पी. इन्वेस्टिगेशन जगजीत सिंह के अलावा थाना सिटी पट्टी कंवलजीत राय, पुलिस पब्लिक रिलेशन ऑफिसर जगदीप सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे।

