NRI ह/त्याकांड मामले में सनसनीखेज खुलासा, मरने से पहले बहन को Video Call कर बताई सच्चाई
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 09:49 AM (IST)

लुधियाना (राज): एन.आर.आई. रूपिंदर कौर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। रूपिंदर कौर की मरने से पहले की एक वीडियो सामने आई है, जोकि उसने वीडियो बना कर अपनी बहन को भेजी थी। उक्त वीडियो सोशल मीडिया के एक निजी चैनेल पर वायरल हो रही थी। उस वीडियो में उसने पहले ही कहा था कि उसे जान का खतरा है। वीडियो में महिला ने अपने मंगेतर चरणजीत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि चरणजीत के कई अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध है और आशंका जताई थी कि चरणजीत उसे मरवा सकता है। हालांकि, पुलिस ने यह केस हल कर हत्यारे सुखजीत सिंह को काबू कर लिया है। जबकि जिस मंगेतर चरणजीत सिंह ने महिला की हत्या की सुपारी दी थी उसे केस में नामजद कर लिया है। जबकि वह आरोपी अभी विदेश में है, उसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
दरअसल, वीडियो कॉल में रुपिंदर कौर अपने मंगेतर चरणजीत सिंह से कहती है कि मुझे सब पता चला गया है कि तुम्हारे भारत और इंगलैंड में कई महिलाओं से संबंध है। तुमने मुझे केवल पैसे के लिए फंसाया है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को हत्यारोपी सुखजीत ने ही रिकॉर्ड किया है। इसके बाद 12 जुलाई को एनआरआई महिला की हत्या कर दी थी। इस वीडियो की पुष्टि रुपिंद्र की अमेरिका में रहने वाली बहन कमलजीत कौर ने की है। उन्होंने बताया रुपिंदर की तरह चरणजीत की भी 2 शादियां हो चुकी हैं। वह 24 जुलाई को जब मेरे घर अमेरिका में आया था तो वह धमकी देकर गया था कि मैं सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को जानता हूं। आप लोग केस ड्रॉप करो। कमलजीत कौर ने यह भी खुलासा किया कि रूपिंदर ने लुधियाना के एक होम्योपैथी डॉक्टर से भी अपनी हत्या होने की आशंका जताई थी।
इसके अलावा कमलजीत कौर ने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला सुखजीत गिरफ्तार हो चुका है और उसका भाई व पत्नी फरार है जबकि चरणजीत सिंह इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड है। कमलजीत कौर का कहना है कि पुलिस अभी उसे जांच के बारे में नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि जब हम चालान करेंगे तो पूरी रिपोर्ट देंगे। वह पुलिस की रिपोर्ट देखकर ही फैसला करूंगी कि मुझे हाईकोर्ट जाना है या सी.बी.आई. के पास। कमलजीत कौर का आरोप है कि चरणजीत सिंह उसे भी मारने की धमकी दे रहा है और केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। कमलजीत कौर का कहना है कि मैं अपनी बहन को इंसाफ दिलवाऊंगी। चाहे मुझे हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, इंटरपोल से कनैक्ट करना पड़े। अमरीकन एम्बैसी हमारा साथ दे रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here