फिल्मी स्टोरी से कम नहीं करोड़ों की फिरौती के लिए फर्जी रेड कर किडनैपिंग की योजना, रोज हो रहे नए खुलासे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 03:09 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): नोएडा के कॉल सैंटर से 3 कारोबारियों को फर्जी रेड के माध्यम से किडनैप कर 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जो किसी फिल्म की स्टोर से कम नहीं लग रहे। चाहे पुलिस इस मामले में अभी तक एक ही बदमाश को गिरफ्तार कर पाई है। लेकिन जिस प्रकार से फिरौती की योजना बनाई गई थी, वह इस तरफ इशारा करती है कि यह खेल काफी समय से चल रहा है और सारे खिलाड़ी सीनियर बन चुके हैं।

पंजाब केसरी टीम की इन्वैस्टीगेशन में सामने आया है कि पकड़ा गया आरोपी लुधियाना का एक ज्वैलर है, जिस पर थाना शिमलापुरी में साल 2023 में चोरी की ज्वैलरी खरीदने की एफ.आई.आर. है। एस.पी. का गनमैन इसी पर्चे से बरी करवाने के सपने दिखा रहा था। इसी के चलते ज्वैलर पर उसका पूरा दबाव था। जब एफ.आई.आर. हुई थी, उस समय एस.पी. की लुधियाना में तैनाती थी।

नोएडा रेड करने से एक दिन पहले गनमैन ने ज्वैलर से उसकी एक कार एस.पी. के नाम से मंगवाई। इसके बाद अगले दिन शेरपुर चौक पर अपनी दूसरी कार लेकर आने को कहा। वहां पहुंचने पर अपने साथ नोएडा ले गए। ज्वैलर पहली बार आप नेता को मिला, जिसे डी.एस.पी. कहकर मिलवाया गया।

गनमैन और जी.आर.पी. का ए.एस.आई. का पुराना रिश्ता

एस.पी. का गनमैन और जी.आर.पी. का ए.एस.आई. पहली बार एक-दूसरे को नहीं मिले हैं, दोनों का पुराना रिश्ता है। दोनों ही पठानकोट के रहने वाले है। जिस कारण एक साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। खन्ना पुलिस ने पठानकोट में भी दोनों के घर पर दबिश दी है।

साहनेवाल और खन्ना साइबर सैल में जाकर की वीडियो कॉल

पंजाब केसरी इन्वैस्टीगेशन के दौरान सामने आया है कि गनमैन इतना शातिर है कि पकड़े गए कारोबारियों के परिवार वालों से पैसे लेने के लिए डराते समय उन्हें किसी बात का शक न हो, इसलिए जब साहनेवाल पुलिस स्टेशन और बाद में खन्ना के साइबर सैल थाने में गया तो वहां से कारोबारियों के परिवारवालों को वीडियो कॉल करता था ताकि उन्हें विश्वास दिलवा सके कि पैसे न देने पर इन पर बड़ा मामला दर्ज हो सकता है। वहीं साहनेवाल ढाबे में भी वीडियो कॉल पर परिजनों को डराया जा रहा था।

मान सरकार के एक्शन का लुधियानवियों को इंतजार

इस फिरौती के मामले में फरार चल रहे ‘आप’ नेता और उसको आशीर्वाद देने वाले विधायक पर मान सरकार कोई एक्शन लेगी या भ्रष्टाचार के खिलाफ दिए जाने वाले बयान आमजन के लिए है। इस बात की पुष्टि चंद दिनों में हो जाएगी। वहीं आप विधायक के तार जुड़ते देख सरकार की बदनामी के डर से मामले को गोल मोल कर दिया जाएगा। लेकिन जो भी एक्शन होगा, लुधियानवियों को उसका इंतजार है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News