शराब ठेकेदार के मैनेजर और SP की दोस्ती पुरानी, 10 करोड़ की फिरौती मामले में नया खुलासा
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 02:45 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): नोएडा के कॉल सैंटर से 3 कारोबारियों को फर्जी रेड के माध्यम से किडनैप कर 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में नए नए खुलासे हो रहे है। जो काफी हैरानजनक है। जहां एक तरफ पुलिस इस रेड़ के मास्टरमाइंड तक अभी तक या तो पहुंच नही पाई है या फिर पहुंचना नही चाहती। वहीं दूसरी तरफ "पंजाब केसरी टीम" की इन्वैस्टीगेशन में कई अहम खुलासे हुए है। जो एक शराब ठेकेदार के मैनेजर और एस.पी. की गहरी दोस्ती का प्रमाण है।
जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार के बदमाश मैनेजर पर साल 2023 में हत्या प्रयास का भी एक मामला दर्ज है। एस.पी. अपने साथी को किसी कीमत पर जेल नही जाने देना चाहता था। इसी के चलते जब बदमाश ने अपनी जमानत लगाई तो हाईकोर्ट में उस पर पहले दर्ज मामलों का विवरण लिखकर एफीडेवीड देना था। ताकि माननीय हाईकार्ट से जमानत लेनी थी। उस समय के मौजूदा एसीपी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। जिस पर अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए कुछ दिन पहले ही लुधियाना से जगराओं गए उक्त एस.पी. ने नियमों की परवाह किए बिना अपनी बदली के 2 दिनों बाद हाईकोर्ट को गुमराह करने के मकसद से अपनी एफीडेविड भेजकर जमानत करवा दी। जो मैनेजर और एस.पी. की गहरी दोस्ती का प्रमाण है। जो इस फर्जी रेड में भी एस.पी. का हाथ होने की तरफ इशारा करती है।
नशा पकडऩे वाले अफीम के साथ सोशल मीडिया पर डाल रहे वीडियो
फर्जी रेड़ में पकड़े गए आई.आर.बी के मुलाजिम को उच्चाधिकारियों का कितना डर है,इस बात का अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि उसकी एक अफीम खाने की खुद की वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें उसने अपने हाथ में चांदी की डिब्बी पकड़ी हुई है। नियमों के अनुसार वीडियो में दिखाई दे रही अफीम को अपने पास रखने के लिए लाइसैंस रखना अनिवार्य होता है। लेकिन उक्त मुलाजिम खुद ही नशे को बढ़ावा दे रहा है।
अपने तो अपने होते है
10 ग्राम हैरोइन पकड़ते ही तस्वीरें डालने वाली पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। ऐसे में यह कहना गलत नही होगा कि पुलिस अपने तो अपने ही होते है,की थ्यूरी पर काम कर रही है। नीचे से लेकर ऊपर तक हर पुलिस मुलाजिम ने जांच के नाम पर चुप्पी साधी हुई है। सूत्रों की मानें तो कुछ पुलिस आफिॅसर इस मामले के कुछ दिनों में शांत होने के बाद मुलाजिमों के बचाव करने के साथ साथ ऊपरी आफिॅसरों को इस पर्चे से बाहर निकालने की तैयारी में है।