फर्जी रेड में कारोबारियों को किडनैप कर करोड़ों की फिरौती का खेल, फरीदकोट पुलिस के रिकार्ड में हुआ ये खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 01:28 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): नोएडा के कॉल सैंटर से 3 कारोबारियों को फर्जी रेड के माध्यम से किडनैप कर 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में खुद को बचाने के चक्कर में एस.पी. द्वारा नामजद आई.आर.बी. के गनमैन के वारदात के समय छुट्टी पर होने के दावे किए जा रहे है। पंजाब केसरी की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि फरीदकोट पुलिस के रिकार्ड में आई.आर.बी. के गनमैन की छुट्टी का कोई रिकार्ड नही है न ही कहीं रोजनामचे में उस दिन की रवानगी है। अब इस बात का पुष्टि तो जांच करने वाली टीम ही कर सकती है इसमें कितना सच है। 

वहीं दूसरी तरफ नियमों के अनुसार 8 साल से अटैच गनमैन पर एफ.आई.आर. दर्ज होते ही ऑफिसर को एडीजीपी सिक्योरिटी को रिपोर्ट भेजने के साथ साथ आई.आर.बी विभाग को भी उसके मुलाजिम सबंधी लिखित में भेजना होता है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में ऐसा कुछ भी नही किया गया, जो इस तरफ इशारा करती है कि एस.पी. मुलाजिम को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहा है। उस तक पहुंचने के बाद पुलिस ऑफिसरों को उसके कारनामों का भी पता चल सकता है। इस बात का खुलासा एस.आई.टी. की तरफ से की जाने वाली जांच के बाद ही होगा। 

18 बार एस.एच.ओ. 2 बार ए.सी.पी व अब आप विधायक की मेहरबानी से एडीसीपी लगने की तैयारी

लुधियाना के साथ एस.पी. का कितना मोह है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक वह लगभग 18 बार लुधियाना में एस.एच.ओ. लगने के साथ साथ 2 बार एसीपी की कुर्सी पर भी बैठ चुका है। आप के एक विधायक के साथ उसकी नजदीकी भी छिप्पी नही है, अब उसी की तरफ से डी.ओ. तक भेजकर लगवाने की सिफारिश की गई है। वहीं आप विधायक का नजदीकी भी फिरौती के मामले में नामजद है। विधायक की तरफ से की जा रही हरकतें आजमन से आम आदमी की सरकार की तरफ से की जाने वाली ईमारदारी की बात को खोखला कर रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News