Ludhiana: दरेसी ग्राउंड पर विवाद खत्म, ठेकेदार और विधायक के टकराव के बाद मेला फिर से रौनकदार
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 11:59 PM (IST)

लुधियाना (गणेश): दरेसी ग्राउंड, जो वर्षों से प्राचीन डोला राम भगवान के मेले का केंद्र रहा है, इस बार शांतिपूर्ण उत्सव की बजाय विवाद की वजह से सुर्खियों में है। शनिवार और रविवार को जहां मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता और पैरों को रखने तक की जगह नहीं होती थी, वहीं आज पूरा इलाका एकदम सन्नाटे में डूबा हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह अचानक सन्नाटा केवल मौसम या समय का असर नहीं है, बल्कि ठेकेदार और विधायक के बीच चल रही तनातनी का नतीजा है। ठेकेदारों का कहना है कि जब तक कोई उच्च अधिकारी सीधे आकर जिम्मेदारी नहीं लेता, धरना जारी रहेगा। दूसरी ओर, विधायक भी अपने बयान में ठेकेदारों पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि स्थानीय नियमों और अनुशासन का उल्लंघन किया जा रहा है।
इस टकराव का असर सीधे मेले की रौनक पर पड़ा है। जहां आमतौर पर हनुमान चालीसा, भजन और कीर्तन की गूंज पूरे मैदान को झकझोर देती थी, वहीं आज सिर्फ सन्नाटे और इंतजार की गूंज सुनाई दे रही है। श्रद्धालु और स्थानीय निवासी परेशान हैं। कई लोग घर बैठे समाचार के माध्यम से ही यह जान रहे हैं कि उनका प्राचीन मेला इस समय संकट में है। धार्मिक आयोजकों ने भी चिंता व्यक्त की है कि अगर यह विवाद यहीं ठहर गया, तो मेले की परंपरा और पुराने उत्सव की चमक दोनों को नुकसान पहुंच सकता है।
वहीं अब खबर मिल रही है कि हल्का सेंट्रल के विधायक पर ठेकेदार अशोक सर्सवाल द्वारा 10 लाख रुपये नकद की माँग के आरोप और आत्मदाह की कोशिश के बाद शहर में तनाव बना हुआ था। इस बीच लोकसभा सदस्य अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शनिवार को अहम भूमिका निभाई। राजा वडिंग ने जानकारी दी कि रविवार को दोपहर 4 बजे पुलिस कमिश्नर, नगर निगम कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। उनके आश्वासन और प्रशासनिक बैठक की तैयारी के चलते ही धरना प्रदर्शन हटा लिया गया और शहर के दशहरा मेले को परंपरा अनुसार जारी रखा गया। इस निर्णय से इलाके में शांति बहाल हुई और मुख्य चौक पर फंसा यातायात भी धीरे-धीरे सामान्य हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here