GST कम होने के बाद भी सस्ता नहीं हुआ Verka दूध! जानें वजह
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 10:28 AM (IST)

लुधियाना (अशोक): वेरका मिल्क प्लांट लुधियाना के जीएम दलजीत सिंह ने कहा कि लोगों को ताजे दूध की कीमतों के बारे में जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से जीएसटी में संशोधन के कारण पनीर, दही, मक्खन, घी और यूएचडी दूध जैसे दूध उत्पादों की कीमतें कम कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कई दुकानदार और ग्राहक भी इस बात से असमंजस में हैं कि ताजे दूध की कीमतें भी कम कर दी गई हैं।
जीएम ने कहा कि पहले ताजे दूध पर कोई जीएसटी नहीं लगाया जाता था, इसलिए दूध की कीमतों में कोई कमी नहीं की गई है, केवल यूएचडी दूध पर ही शुल्क लगता था जो अब जीएसटी में कमी के बाद 2 रुपये प्रति लीटर कम हो गया है। इसके अलावा, उन्होंने सभी वेरका डीलरों और सभी वितरकों को वेरका के घी, मक्खन, पनीर और यूएचडी दूध की कीमतें कम करने का निर्देश दिया है ताकि लोगों को लाभ मिल सके। वेरका एक सहकारी संस्था है जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाला दूध और दूध उत्पाद उपलब्ध कराना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here