जीजा-साली के बन गए अवैध संबंध, दोनों ने खेला ऐसा खेल कि दंग रह गया हर कोई
punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 04:20 PM (IST)

फगवाड़ा: फगवाड़ा में रिश्तों को तार -तार करने वाला मामला सामने आया है। जहां जीजा -साली के नाजायज संबंधों का पता जब उसकी बड़ी बहन और भाई को लगा तो दोनों ने मिल कर अपनी बहन को पेट्रोल डाल कर मारने की कोशिश की लेकिन उसका भाई बीच में आ गया जिस कारण वह बुरी तरह से झुलस गया।
इस संबंधित पुलिस को दिए बयानों में वरुण वर्मा पुत्र सुरिन्दर कुमार निवासी भगतपुरा फगवाड़ा ने बताया कि उसकी बड़ी बहन रिक्की उर्फ रेखा का विवाह गौरव के साथ हुआ था। उसके जीजा और छोटी बहन प्रियंका के आपस में अवैध संबंध थे और वह दोनों घर से भाग गए थे। सोमवार को उसका जीजा गौरव और बहन प्रियंका उसकी बड़ी बहन को मारने की नीयत के साथ पेट्रोल की बोतलें लेकर घर आए जिन्होंने उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगाने की कोशिश की लेकिन वह बचाव के लिए बीच में आ गया, जिस कारण वह बुरी तरह झुलस गया।
इस दौरान मोहल्ला वासियों और पुलिस की मदद के साथ घायल को सिविल अस्पताल फगवाड़ा में दाख़िल करवाया गया है, जहां वह उपचाराधीन है। उधर मौके पर पहुंचे डी. एस. पी. फगवाड़ा अच्छरू राम शर्मा ने कहा कि पुलिस ने वरुण के बयानों पर उसके जीजा गौरव और छोटी बहन प्रियंका के खिलाफ इरादा कत्ल के अलावा अलग -अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

कलावा बांधने व बंधवाते समय रखें इन नियमों का ध्यान वरना दिनों में हो जाएंगे कंगाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की

Janmashtami: जीवन में कठिनाइयों का समय समाप्त नहीं हो रहा है तो...